Sonbhadra News: खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों को मुंह चिढ़ाता सामुदायिक शौचालय.
Story By: कैलाश बिहारी, डाला।
सोनभद्र। 1 जनवरी से पिकनिक का सिलसिला जो चल रहा था वो अभी तक चल रहा है। खूबसूरत जगहों पर प्रयटक अभी भी गोल बनाकर जा रहे है। लेकिन सरकार कि तरफ से जो सुविधा होनी चाहिए वो पिकनिक स्पॉट पर नादारद ही दिख रही है। बात की जाए मिनी गोवा के नाम से मशहूर अबाड़ी पिकनिक स्थल की तो पर्यटको के जाने के बाद गंदगी का अम्बार नज़र आता है। घंटों पिकनिक स्पॉट पर समय बिताने के बाद सबसे बड़ी समस्या शौच को लेकर आ रही है जो सरकारी योजना का फ़ैल होना साबित दिखाती है।
अबाड़ी पिकनिक स्थल के पास निवास करने वाले लोगों ने बताया कि जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर लाखों रुपए आवंटित करती है ताकि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखी जाए और शौचालय के निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन अभी तक जहां मिनी गोवा में हजारों पर्यटक प्रतिदिन आते हैं जिसमें लगभग 50% महिलाएं भी होती हैं।
उनको शौच के लिए पेड़ की आढ का सहारा लेना पड़ता है। समस्या यह है कि शौचालय के नाम पर शौचालय तो बना दिया गया लेकिन उसकी देखरेख के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मात्र शो पीस बना हुआ, यह शौचालय केवल नाम मात्र का है। लोगों का कहना है हजारों लोग प्रतिदिन सुंदर वादियों का आनंद लेने एवं छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। जिसमें महिलाएं बच्चे बुजुर्ग जिनको शौचालय न होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कई बार तो कई लोग खुले में शौच पेशाब करते नजर आते है। अनपरा से आए पर्यटकों ने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा साफ सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन बंदर बांट के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई की शौच की व्यवस्था पूरी नहीं हो पर रही। यह सोनभद्र की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है एवं दूर-दूर से हजारों पर्यटक प्रतिदिन आते जाते रहते हैं। स्थिति यह है कि यहां पर ना तो पानी पीने की व्यवस्था और ना ही महिलाओं के शौचालय की व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है।