Chandauli News: पिता की गाढ़ी कमाई को शेयर मार्केट में डुबोने के बाद बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पिता के दिए गाढ़ी कमाई को शेयर मार्केट में डुबोने के बाद मुगलसराय निवासी एक शिक्षक ने खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। बहन ने शनिवार सुबह 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को अपने भाई के अपहरण की सूचना दी। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुगलसराय कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम रविनगर स्थित एक मकान में पहुंच गई। महिला ने बताया कि उसके भाई के अपहरणकर्ता ढाई लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। उसने भाई के कहने पर यह राशि अपने खाते से ट्रांसफर की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को कुछ ही घंटों में बिहार के भभुआ से ढूंढ लिया। पूछताछ करने पर मामले में बड़ा मोड़ आया। दरअसल, युवक ने खुद अपनी अपहरण की साजिश रची थी। दरसअल मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर इलाके में सियाराम जायसवाल अपने 28 वर्षीय पुत्र शिवम जायसवाल सहित परिवार वालों के साथ किराए के मकान में रहता है। सियाराम की धनबाद में कपड़े की दुकान है। शिवम ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल धर्मशाला रोड कस्बा मुगलसराय में पढ़ाता है।
शुक्रवार की शाम को अचानक वह गायब हो गया। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक के पिता ने कुछ दिन पहले उसके खाते में सात लाख 60 हजार रुपए डाले थे। जिनमें से साढ़े चार लाख रुपए युवक ने शेयर ट्रेडिंग में गवा दिए थे। शेष राशि से उसने अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया चुकता किया था। परिवार वाले रुपये वापस न मांगे। इसलिए उसने अपहरण की झूठी कहानी बनाई। युवक ने खुद को अपहरणकर्ताओं के हाथों कैद होने का दावा करते हुए अपनी बहन को तस्वीर भेजी। फिरौती के लिए पैसे ट्रांसफर करने को कहा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक के झूठ का पर्दाफाश किया। अब युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए यह झूठी कहानी बनाई थी। युवक के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जा रही है।