Sonbhadra News: लग्जरी वाहनों से गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, 7 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के बगघानाला इलाके में ओबरा मोड़ के पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस की सयुंक्त टीम ने उड़ीसा से प्रयागराज ले जाए जा रहे 42 किलोग्राम गांजा के साथ 7 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में एसओजी और सर्विलांस टीम ने चोपन पुलिस के साथ मिलकर सफलता हासिल की।

11 मार्च को दोपहर 4:30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बग्धानाला पुल के पास से तस्करों को पकड़ा गया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लग्जरी वाहनों से गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया। चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार में लदी 42 किलो गांजा बरामद किया जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 40 हजार आंकी गई। सीओ सीटी चारु द्विवेदी ने बताया एक सुजुकी स्विफ्ट (JH 10 AA 0705) और दूसरी बोलेरो (UP 70 HH 1152)। गांजा 46 प्लास्टिक बंडलों में छिपाकर रखा गया था।

इसमें 38 बड़े और 8 छोटे बंडल शामिल थे। बरामद गांजे की कीमत लगभग 8 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे थे। साथ ही बोलेरो आगे-आगे चलकर पुलिस की लोकेशन की जानकारी दे रही थी। गांजा लदी स्विफ्ट कार उसी के अनुसार चल रही थी। पुलिस ने उन्हें एक सड़क किनारे रुके होने के दौरान पकड़ लिया। थाना चोपन में NDPS एक्ट की धारा 8/20/27A/29/60 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।