Sonbhadra News: अवैध शराब निर्माण पर पुलिस की कार्रवाई, 2 क्विंटल लहन बरामद कर किया नष्ट.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश और क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में पिपरी पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को पिपरी पुलिस टीम ने रेणुकूट चौकी के मलिन बस्ती में छापेमारी की। छापेमारी में खुलासा हुआ कि अवैध शराब बनाने के लिए करीब दो क्विंटल लहन छुपाकर रखा गया था जिसे बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके पर ही नियमानुसार अवैध तरिके से रखा लहन को नष्ट कर दिया।

मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दे कि पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उनके आसपास कहीं भी मादक पदार्थों से जुड़ी अवैध गतिविधियां पाई जाती है तो वे तुरंत पुलिस को जानकारी दे। जानकरी देने वाली की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और तेज गति दी जाएगी।