Chandauli News: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पुत्र की मौत, पिता घायल.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाहन ने बाइक में जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे उसके पिता बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के पश्चात चार पहिया बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। बताते चलें कि बिहार के कोचस निवासी पिता अरुण कुमार अपने पुत्र आयुष के साथ पीडीडीयू नगर से वापस अपने घर जा रहे थे।

ज्यों ही नौबतपुर के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक आयुष चलती ट्रक के नीचे जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पिता को हल्की चोट लग गई। टक्कर लगते ही बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। क्षेत्र में व्याप्त चर्चाओं के अनुसार उक्त बोलेरो उड़ीसा नंबर की थी, जिसे वाहन चालक का पुत्र चला रहा था। वह नौबतपुर का निवासी बताया जा रहा है, जिसे पिकेट पर पुलिस द्वारा रोककर पुनः उसे छोड़ दिया गया। इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।