Chandauli News: विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, तीन बकायेदारों पर मुकदमा दर्ज.

Story By: फरीद अहमद, कमालपुर.
चंदौली। कमालपुर कस्बा में एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग की गई। इस अभियान में उपखंड अधिकारी कमालपुर सुधीर कुमार, 3 अवर अभियंता सहित 30 लाइन कर्मी शामिल रहे। चेकिंग के दौरान कमालपुर बाजार, सड़क मार्ग, नई बाजार में स्थित सभी दुकानों की जांच की गई। बिजली विभाग की जांच अभियान से कस्बा में हड़कंप की स्थिति बन गई। विभाग की ओर से गठित 4 टीम अपने-अपने चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों की बिजली चेकिंग की। प्रत्येक टीम में अवर अभियंता शामिल रहे। मौके पर 13 कनेक्शनों की विधा श्रेणी बदली गई, चेकिंग में 3 बकायेदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा 2 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाए गए। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों को बिल जमा करने के लिए समय दिया गया है, यदि उन्होंने निर्धारित समय तक बिल जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काटने के साथ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बकाया बिजली बिल के लिए उपभोक्ता उपकेंद्र कार्यालय पर जाकर संशोधन करा सकते हैं। इस मौके पर अवर अभियंता डालचंद, घनश्याम, संतोष कुमार, टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, आदि रहे।