Sonbhadra News: दूसरे पति के बच्चे की चाह पूरी करने के लिए महिला ने चुराया था जिला अस्पताल से बच्चा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पुलिस ने जिला अस्पताल लोढ़ी से चोरी किए गए नवजात शिशु को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार किया है। 2 जून को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल लोढ़ी से एक नवजात शिशु के लापता होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर चार टीमें गठित कीं। थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी सोनभद्र की संयुक्त टीम ने 3 जून को दोपहर करीब 1:30 बजे ग्राम रामपुर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। वही बच्चा पाकर मां सहित परिवार के सदस्यों पर ख़ुशी साफ देखी गई।

पूछताछ में आरोपी महिला ममता ने बताया कि उसके पहले पति की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने चचेरे देवर श्रीनाथ के साथ पत्नी की तरह रहती है। श्रीनाथ ने उससे बच्चे की मांग की थी। ममता के पहले पति से तीन बच्चे हैं और उसने नसबंदी करवा ली थी। ममता ने बताया कि वह 2-3 दिन से बीमारी का बहाना करके जिला अस्पताल में मौजूद थी। इस दौरान एक महिला को बच्चा हुआ। ममता उस महिला के करीब रहकर बच्चे की देखभाल करने लगी। मौका मिलते ही वह बच्चे को लेकर अपने देवर के साथ टेम्पो से बढ़ौली रॉबर्ट्सगंज आई। वहां से दूसरा टेम्पो लेकर रामगढ़ होते हुए सिलथम पटना से होकर रामपुर पहुंच गई।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बच्चा चोरी होने का खुलासा करते हुए कहा लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल से एक नवजात शिशु सोमवार की सुबह चोरी हो गया था। सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए नवजात शिशु की बरामदगी के लिए चार टीम का गठन की गईं थी। एसओजी सहित टीमों ने कई घंटे मेहनत कर और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। साथ-साथ रामपुर बारकोनिया की पुलिस भी जांच में जुटी रही। सभी टीमों की प्रयास का नतीजा रहा कि 18 घंटे में रामपुर बारकोनिया क्षेत्र से चोरी हुई बच्चे को बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपी महिला और उसके पति को भी गिरफ्तार किया गया है। बचे की सुपुर्दगी परिवार को दी जा रही है।

महिला से पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला के पूर्व पति का सांप काटने से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद चचेरे देवर से महिला ने शादी की थी और देवर का कहना था कि आप बच्चा दे पाएंगी तभी हम साथ रहेंगे। प्रथम दृष्टि बच्चा चोरी होने का कारण यही सामने आया है, लेकिन पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है कि किस मकसद से बच्चें को महिला ने जिला अस्पताल से चुराया। जिला अस्पताल में सुरक्षा के सवाल उन्होंने कहा कि लिमिटेड पुलिस होने के बावजूद हम लोग आम नागरिकों को पूरी सुरक्षा देने के लिए संकलिप्त है। हालांकि कुछ घटना हो जाने पर पुलिस वर्कआउट करती है और मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने का प्रयास करती है।