Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के यातायात प्रभारी ने यातायात माह में 610 वाहनों का किया चालान.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के यातायात प्रभारी ने नवंबर में यातायात जागरूकता माह में रिकार्ड 610 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। यातायात प्रभारी संजय सिंह ने की उर्जांचल क्षेत्र में यातायात माह का असर देखने को मिला। नवंबर माह को यातायात जागरूकता अभियान माह की तरह चलाया जाता है। अभियान का साफ तौर पर असर भी क्षेत्र में देखने को मिला है। आम जनमानस में यह धारणा बनी रहती है की सिर्फ आम जनता पर ही चालान की कार्रवाई की जाती है, लेकिन हमने पुलिस विभाग के लोगों का भी चालान जागरुकता माह में किया है।

इस कारण अब पुलिस भी यातायात नियमों का पालन करते हुए ही सड़कों पर चल रही है। यातायात माह में 610 वाहनों के चालान में 60 प्रतिशत चालान हेलमेट न पहनकर वाहन चलाने वालों का किया गया तो वहीं सीट बेल्ट न लगाने, नो पार्किंग, तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना, बीना लाइसेंस, ओवरलोड परिवहन सहित फर्जी नंबर प्लेट लगे वाहनों का भी सघन जांच कर चालान की कार्रवाई की गई। संजय सिंह ने बताया यातायात माह में ज्यादातर चालान हेलमेट पहनकर वाहन न चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।