Sonbhadra News: अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पंचायत कर्मचारियों के खिलाफ़ उग्र हुए अतिक्रमणकारी, एक कर्मचारी घायल.
Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के राम मंदिर कालोनी में सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बुधवार की शाम मौके पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया गया। लेकिन इस दौरान मौके पर पहुंचे अतिक्रमण कारियों द्वारा नगर पंचायत कर्मियों के साथ बत्तमीजी की गई साथ ही हाथा पाई की गई।
जिसमें नगर पंचायत के सुपर वाइजर जितेंद्र शुक्ल घायल हो गए। नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी जा चुकी है। घटना के बाद नगर पंचायत ओबरा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि राम मंदिर कालोनी स्थित सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस भेजकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था।
इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पंचायत कर्मचारी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा। जैसे ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। वैसे ही नगर पंचायत कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना घटित हो गई। जिससे मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बावजूद नगर पंचायत कर्मियों ने सार्वजनिक जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलाकर गिरा दिया। अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि एफआईआर की कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी जा चुकी है।