Sonbhadra News: जाम की झाम से बचने में गई जान, आये दिन जाम की समस्या से निजात नहीं दिला पा रहा स्थानीय प्रशासन.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र में जाम के कारण बाइक से जा रहे एक व्यक्ति की जान चली जाने से नगर की जनता के बीच प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। नगरवासियों का कहना है कि आए दिन लग रहे जाम को देखते हुए प्रशासन द्वारा जाम न लगने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। बुधवार की शाम को एक कोयला लदी ट्रक रिहंद बांध के समीप पलट गई थी। जिससे शुरू हुआ जाम का झाम देर रात तक चलता रहा। वहीं गुरुवार को भी दिन भर कई बार जाम लगता रहा। शाम लगभग 4 बजे हाईटेक मोड़ के समीप जाम लगा हुआ था। इस दौरान डीसी लेविस स्कूल के बगल में रहने वाले राजीव कुमार सोनकर पुत्र सूक्खुलाल सोनकर किसी कार्य से अपने पुत्र को लेकर रेणुकूट जा रहे थे।
जैसे ही हाईटेक मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी गाड़ी फिसल कर गिर गई और वह अचानक एक ट्रक के बीच में जा गिरे। आगे बढ़ रहे ट्रक की टायर की चपेट में आने से दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में बाइक पर बैठे उनके लड़के को भी हल्की चोट लगी। इस दौरान आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को हिंडालको अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर इलाज के बाद राजीव सोनकर की मौत हो गई। वही घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।