Sonbhadra News: गांव-गांव सुभासपा लगाएगी जन चौपाल, सरकारी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ- राजेंद्र.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
गांव-गांव जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्तियों को दिलाने का भरकस प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें शनिवार को रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थित है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्यालय पर पूर्वांचल के संगठन मंत्री राजेंद्र पटेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सुभासपा लगातार गरीबों को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए कार्य कर रही है। सोनभद्र में जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय की अगुवाई में कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने में जुटे हैं। कहा की पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से ग्रामीण इलाकों में सड़क, पेयजल, बिजली आदि के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। बबलू पांडेय संजय कुमार, राधेश्याम, नागेंद, रोशन खा व अन्य लोग मौजूद रहे।