Chandauli Video: अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार, मोटा मुनाफा शौक पूरा करने के लिए तस्कर करते थे तस्करी.
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो लग्जरी कारों से 62 किलो गांजा बरामद किया है। दोनों कारों से चार तस्करों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो बरामद गांजे की कीमत 16 लाख रुपये है। आरोपी ज्यादा मुनाफा कमाने और अपने शौक पूरे करने के लिए गांजा तस्करी करते हैं। पकड़े गए चारों तस्करों में एक ओडिशा, एक छत्तीसगढ़, एक बलिया और एक मिर्जापुर का निवासी बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर राजेश राय ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बबुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व एसओजी प्रभारी आशीष पांडेय के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 02 लग्जरी कारों से 04 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 62.620 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी गांजा ओडिशा और बिहार से सटे दामों में खरीदकर वाराणसी और आसपास के जनपदों में बेचते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे। बरामद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 16 लाख रुपये है। इसके गैंग के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।