उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यलखनऊवायरल न्यूज़
Chandauli News: स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्डी बने अजीत सोनी, जरूरतमंदों की मदद के लिए दान की पुरस्कार राशि.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जिले के नगर पंचायत चंदौली के गौतम नगर निवासी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती पर लोकभावन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया।

चंदौली जनपद में रक्तदान और सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। जिसमें इनको स्वामी विवेकानंद जी की कांस्य की प्रतिमा, प्रमाण पत्र और पचास हजार रुपए की चेक प्रदान की गई। प्राप्त की गई धनराशि से अजीत सोनी और जरूरतमंद परिवार को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।

साथ ही साथ इस अवार्ड के माध्यम से मुझे और युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगी। यह पुरस्कार चंदौली जिले में प्रथम बार प्राप्त हुआ है।