Sonbhadra: 5 लाख 70 हजार रुपये की छिनैती की घटना से मचा हड़कंप.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोमवार को जिले में एक ऐसी वारदात घटित हुई जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। आलाधिकारियों का काफिला हिन्दुवारी चौकी तिराहे पर इकट्ठा हो गई। दरसल मामला 5 लाख 70 हज़ार की छिनैती से जुड़ा था। जिससे पुलिस महकमे को सकते में ला दिया।

आमडिह निवासी पीडित अरविंद कुमार मौर्य पुत्र शिवधनी ने चौकी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दी कि वह अपने घर से 5 लाख 70 हजार रुपये लेकर बाइक से पैसे जमा करने एचडीएफसी बैंक शाखा रॉबर्ट्सगंज जा रहा था कि हिन्दुवारी तिराहे से आगे गाड़ी पर चलते हुए बेख़ौफ़ बाइक स्वरों ने कट्टा दिखाया और चलते-चलते ही पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। छिनैती के मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है और पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही हैं।

छिनैती की घटना पर सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मिना ने बताया कि मंगलवार को 3:00 बजे पीड़ित अरविंद कुमार मौर्या द्वारा सुकृत चौकी को जानकारी दी गई कि वह जब अपने घर से 5 लाख 70 हज़ार लेकर बाइक से बैंक में जमा कराने जा रहे था तो हिन्दुवारी तिराहे के पास में दो मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने तमंचा दिखाकर चलते-चलते ही उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए।

सूचना पर मौके पर आकर पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया और पीड़ित अरविंद कुमार मौर्य से वार्ता कर पूरी घटनाक्रम को समझा गया। साथ ही साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तीन टीमें लगाकर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।