Sonbhadra News: श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, 8 घायल, एक की हालत नाजुक.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
प्रयागराज कुम्भ से वापस छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पोखरा के नवाटोला के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार में सवार आठ लोग घायल हो गये घायलों में एक महिला की हालत गम्भीर थी। बभनी थाना क्षेत्र के पोंखरा ग्राम पंचायत के नवा टोला के समीप छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमे कार में सवार चालक सहित आठ लोग घायल हो गए घायलों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में 40 विरेन्द्र कुमार निवासी, 29 वर्षीय भगंदर प्रसाद कोरवा, 60 वर्षीय कोदयी बाई, 54 वर्षीय इन्दू शर्मा, 59 वर्षीयश्याम नारायण, 61 वर्षीय बसन्त लाल, 69 वर्षीय धनेश्वर प्रसाद व 43 वर्षीय सुमित्रा घायल हो गए। घायलों में इन्दू शर्मा की हालत गम्भीर थी सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।