Chandauli News: ट्रक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में 10 फीट उछली बोलेरो पलटी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सों की मडई गांव के समीप नेशनल हाइवे 19 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार को टक्कर मारते हुए 10 फीट ऊँचाई तक उछलकर सड़क पर गिरी और पलट गई। घटना में जहां बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,

वहीं घटना में बोलेरो सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे अलीनगर थानाध्यक्ष ने अलीनगर थाने के वाहन से तत्काल घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस में बोलेरो सवार घायलों का इलाज किया गया।

जानकारी के अनुसार बिहार के रोहतास चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद निवासी आधा दर्जन लोग बोलेरो में अपने मरीज को लेकर इलाज हेतु बीएचयू जा रहे थे। इस बीच बोलेरो जैसे ही अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सों की मडई गांव के समीप पहुंची, ट्रक को ओवरटेक करने लगी। इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और नेशनल हाइवे 19 पर आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बोलेरो लगभग 10 फीट तक ऊपर हवा में उछलकर सड़क पर पलट गई। घटना को देखकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और बोलेरो में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं बोलेरो की टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

इस बीच सूचना पाकर एनएचएआई की टीम एंबुलेंस और क्रेन के साथ मौके पर पहुंच गई। अलीनगर थानाध्यक्ष ने अपने सरकारी गाड़ी से तत्काल घायल बाइक सवार दो युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल बाइक सवार युवको की पहचान अलीनगर थाना के कठौड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव और अजित यादव के रूप में हुई।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल विशाल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अजित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बोलेरो में सात लोग सवार थे। घटना में सभी बोलेरो सवार लोगों को चोट आई। इसमें बब्बन सिंह, अली हुसैन, प्रमोद कुमार, बलराम सिंह, गौरी शंकर सिंह, सविता देवी आंशिक रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस में सभी घायलों का इलाज किया गया। इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि बोलेरो में 7 लोग सवार थे, जिनको आंशिक चोटें आई हैं। बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।