Sonbhadra News: रैन बसेरा में दो सौ रुपए शुल्क लगने को लेकर नगर पालिका का विरोध.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र में जरूरतमंदों के ठहरने के लिए बनाए गए रैन बसेरा आश्रय गृह में नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन दो सौ रुपये शुल्क तय कर दिये जाने से नाराज सपा ने विरोध प्रदर्शन किया, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए नगर पालिका पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, सपा सचिव ने कहा कि नगर पालिका ने गुंडा टेक्स बंद नहीं किया तो, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

दरअसल मामला नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत रावर्ट्सगंज नगर पालिका रैन बसेरा आश्रय गृह का बताया जा रहा है जहां प्रति कमरे ₹200 और हाल में एक बेड का ₹50 नगर पालिका रावर्ट्सगंज ने तय कर दिया है, इसका बोर्ड भी वहां पर लगा दिया गया है। इसी को लेकर आज समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कार्यकर्ताओं संग रैन बसेरा पहुंचकर विरोध जताया और नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया।

जब रैन बसेरा में नगर पालिका के द्वारा नियुक्त कर्मचारी से रुकने वाले लोगों द्वारा रुकने पर शुल्क लिए जाने संबंधित रजिस्टर दिखाने के लिए कहा गया तो वह कैमरे को देखते ही भागने लगा, कहा कि ऐसा कोई रजिस्टर या रसीद नहीं है। इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि नगर पालिका द्वारा रैन बसेरा आश्रय गृह में ₹200 प्रति दिन कमरा कर दिया गया है जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में कई जिलों में आश्रय गृह सेंटर हाउस बनाया गया था।

जबकि सोनभद्र में नगर पालिका प्रशासन द्वारा ₹200 लिया जा रहा है, मनमानी तरीके से लिया जा रहा है, एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार कहती है कि गरीबों के लिए कई योजनाएं निशुल्क चलाई जा रही हैं लेकिन ऐसी व्यवस्था में नगर पालिका प्रशासन सरकार से ऊपर उठकर मनमानी वसूली अभियान चला रही है जब किसान सोनभद्र आदिवासी इलाका है और यहां से यहां के गरीबों से ₹200 गुंडा टेक्स लिया जा रहा है जिसको बंद नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।