Sonbhadra News: भाजपा नेता के कार्यालय पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चलने की सूचना से मचा हड़कंप, दो घायल, एक वाराणसी रेफर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
भाजपा नेता के कार्यालय में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चलने की खबर सामने आई है, सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, पुलिस मौके पर पहुंच दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, इधर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घायल युवक का कहना है कि ब्लॉक प्रमुख के पति रंगदारी मांगते है, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की कोशिश की गई है।

बताया जा रहा है कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा गांव के निकट बीती रात दो पक्षों में मारपीट हो गई, घटना में एक शख्स को गोली लगने की बात सामने आ रही है, गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया, बता दें कि भाजपा नेता मोहन कुशवाहा के कार्यालय पर जुटे कुछ युवकों की दूसरे पक्ष के युवकों से भिड़ंत हो गयी। इस मामले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से घायल युवक प्रमोद सिंह रघुवंशी को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है वहीं दूसरा युवक वेदांत पांडे जिला अस्पताल में भर्ती है।

घायल युवक वेदांत पांडे ने बताया कि उसकी अदावत ब्लॉक प्रमुख पति राजन सिंह से है, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में राजन सिंह के गुट के कुछ लोग उससे महीनों पहले से उसे धमका रहे थे इसी मामले को लेकर कुछ लोग जुटे हुए थे, तो वेदांत पांडे भी कुछ युवकों के साथ मोहन कुशवाहा के दफ्तर पर पहुंच गया और उसका विवाद हो गया। इसी बीच किसी ने गोली चला दी।

वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रमोद सिंह को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया और सूचना पर ही दूसरे घायल वेदांत पांडेय जो भाग रहा था उसको पुलिस ने पड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसको भी गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है, पुलिस विवाद में शामिल दोनों तरफ से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।