Chandauli News: डीएम और एसपी के निर्देश के बाद भी पुलिस बूथ के लिए नहीं मिली भूमि.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। राजस्व और सकलडीहा पुलिस विभाग की उदासीनता कहें या कोरमपूर्ति। डीएम और एसपी के सख्त निर्देश के बाद भी बीते चार माह से पुलिस बूथ के लिए राजस्व टीम पुलिस को जमीन उपलब्ध नहीं करा पाई। शनिवार को पुन: डीएम और एसपी के निर्देश पर पहुंची टीम पुलिस बूथ के लिए जमीन चिन्हित नहीं कर पाई, जिसे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर कार्यदायी संस्था ने नेताओं के हस्तक्षेप के कारण निर्माण कार्य में बिलंब होने की बात कही। सकलडीहा में फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान सधन तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ को कार्यदायी संस्था ने बिना जमीन चिन्हित किए 6 माह पूर्व बुल्डोजर लगाकर जमींदोह कर दिया। जिसके कारण सधन पर ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मी धूल-गर्दा और धूप में खड़े होकर जाम की समस्या और ड्यूटी करने को मजबूर हैं।

जबकि पूर्व में डीएम और एसपी ने राजस्व टीम और कोतवाली पुलिस को शीघ्र भूमि चिन्हित करके निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया। लेकिन कस्बा प्रभारी और राजस्व टीम की कोरमपूर्ति के कारण पुलिस बूथ का निर्माण नहीं हो पाया। शनिवार को पुन: डीएम और एसपी ने एसडीएम को बुलाकर निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया। एसडीएम के निर्देश पर पहुंची राजस्व टीम एक-दो स्थान पर जमीन देखने के बाद भी चिन्हित नहीं कर पाई। टीम की कोरमपूर्ति से पुलिस बूथ का निर्माण अधर में पड़ा हुआ है। इस बाबत सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि टीम को भूमि चिन्हित करने के लिए भेजा गया है। शीघ्र ही पुलिस बूथ का निर्माण कराया जाएगा। टीम में नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद, सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल, राजस्व निरीक्षक अजय बहादूर सिंह, लेखपाल राजेश पासवान, घनश्याम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।