Chandauli News: चोरी के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन किशोर सहित चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी गए 23,500 नगद बरामद.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर गांव में 21 अप्रैल की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा मंगलवार को कर दिया है। इस मामले में तीन किशोर सहित कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी गए 23,500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। बीते 21 अप्रैल को सुल्तानपुर गांव निवासी रामकेवल गोंड अपने किराना की दुकान को रोज की भांति रात 9 बजे बंद करके सोने घर चले गए थे। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर डीप फ्रीजर से 70 लीटर पेप्सी, नमकीन, बिस्किट, सोनपापड़ी, पेड़ा, डब्बा बंद तेल के साथ ही 50,000 रुपए नगद रखी पेटी को उठा ले गए थे। घटना के दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने जाने के बाद चोरी की बात मालूम होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस चौकी सैदूपुर को लिखित तहरीर दी थी।

जिसके तीन सप्ताह के अंदर पुलिस चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए सुल्तानपुर गांव निवासी अभिषेक उर्फ विकास तथा तीन किशोर अपचारी सिद्धार्थ पुत्र शिवपूजन भारती, रवि पुत्र पुनवासी, गुलशन पुत्र शिवपूजन को मंगरौर जंगल से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि चोरी के मामले में नगद चोरी गए 23,500 रुपए बरामद कर लिए गए हैं। और चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी चारों आरोपित एक ही गांव के थे, जिसमें एक आरोपित के अलावा तीन किशोर अपचारी थे। जिनके विरुद्ध बीएनएस की धारा 331(4)/305/317(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, उप निरीक्षक हरेंद्र यादव, इंद्रासन यादव, रविंद्र कुमार शामिल रहे।