Sonbhadra News: सौतेली मां ही निकली हत्यारन, किशोर कप्तान की हत्या का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा.

Story By: विकास कुमार हलचल, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र में एक रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। सनसनी खेज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में उसकी सौतेली मां को गिरफ्तार किया है। घटना 9-10 मई की रात की है। मृतक कप्तान (10 वर्ष) अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गया था। अगली सुबह उसका शव खेत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। घटना को लेकर पुलिस सरगर्मी से जांच में जुटी थी इस दौरान मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सौतेली मां सोनमती (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि सोनमती की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी। वह इस बात से नाराज थी कि जब वह अपने पति के साथ सोती थी, तो मृतक बच्चा कमरे में आकर लेट जाता था। इसी नाराजगी में उसने शादी समारोह के दौरान सुनसान जगह पर बच्चे को ले जाकर घर के सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर कई वार किए। आरोपी ने चाकू को घटनास्थल पर ही तोड़कर फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाना जुगैल पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

मामले को लेकर सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि कप्तान पुत्र हीरामणि की निर्मम हत्या की गुत्थी के मामले के खुलासे के लिए कई टीमें में काम कर रही थी। टीम ने मामले को लेकर मंगलवार को सफल अनावरण किया तथा मृतक बच्चे की सौतेली मां सोनमती को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। हत्याे प्रयोग किये गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। सीओ ने घटना के पीछे के कारण को बताते हुए जानकारी दी कि किशोर कप्तान आरोपी मां के दाम्पत जीवन में बाधा उत्पन्न कर रहा था। इसीलिए 9/10 मई की देर रात्रि गांव में शादी समारोह को दौरान सौतेली मां अपने बेटे कप्तान को सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।