Sonbhadra News: नदी में नहाते समय 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के नैडिहवा टोला के सेहरी नदी में नहाते समय 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से परिजनों समेत गांव में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। मृतिका की पहचान सपना खरवार पुत्र हंशलाल निवासी जुगैल टोला नौडिहवा के रूप में हुई।
परिजनों की माने तो घटना के समय वे खेत में काम करने गए थे।

इसी दौरान अचानक दोपहर करीब 12 बजे सपना नहाने के लिए सेहरी नदी चली गई। नहाते समय वह गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद जुगैल पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गईं। घटना परिवार को एक ऐसा सदमा दे गया जिससे परिवार शायद ही कभी उबर पाए। दुःखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गईं।