Sonbhadra News: अनियंत्रित बाइक चालक पुल की दीवार से टकराया, प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल के बॉउंड्री वॉल पर अनियंत्रित बाइक चालक जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार को आनन-फ़ानन में निजी साधन से सीएससी चोपन में इलाज के लिए पहुंचाया।

जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अस्पताल में मौजूद आकाश कुमार ने बताया कि पुल पर टकराने के बाद घायल हुए बाइक सवार सत्यम केसरवानी (25)पुत्र अनिल केसरवानी निवास ओबरा को अस्पताल लाया गया था। घटना में मरीज के सर में गंभीर चोट आई है और कान से खून निकल रहा है।

अस्पताल से प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि जिस समय अस्पताल में मरीज आया था वह अनकॉन्शियस रूप में था। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन और अन्य जांच होने के बाद पता चलेगा कि घटना की वजह से मरीज को क्या-क्या दिक्क़ते हुई है। बाइक सवार सिंदुरिया से तकादा करने पुल उस पार जा रहा था।