उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकबिहारबिहारराज्य

Chandauli News: डीडीयू रेल प्रबंधक कार्यालय में लगी भीषण आग, रेल महकमे में मचा हड़कंप, कंप्यूटर और फाइलें जली.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।  

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी स्थित डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। डीआरएम बिल्डिंग में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लगने से रेल अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। अचानक लगी आग से रिटायर्ड रेल कर्मियों के टीन शेडनुमा कार्यालय में रखे फर्नीचर, महत्वपूर्ण फ़ाइल आदि जल गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दरअसल, पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल कार्यालय में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं। चार मंजिला भवन के बीच में खाली जगह है और यहीं पर लिफ्ट लगी है। इसके बगल में रिटायर्ड रेल कर्मियों के लिए कमरा और कार्यालय बना हुआ है। इसके ऊपर सीनियर आरपीएफ कमांडेंट का कार्यालय और एकाउंट विभाग है। रात में डीआरएम कार्यालय स्थित कंट्रोल में विभिन्न विभागों के कर्मचारी ही रहते हैं।

शुक्रवार की अलसुबह रिटायर्ड रेल कर्मियों के कमरे में आग लग गई। जब तक लोगों को पता चलता, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें सीनियर आरपीएफ कमांडेंट और एकाउंट कार्यालय तक पहुंच गईं। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कर्मियों ने पहले तो फायर इंस्ट्रिंग्यूसर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोग असहाय नजर आए।

कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर रिटायर्ड रेल कर्मियों के कार्यालय में रखे कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, महत्वपूर्ण फ़ाइल आदि जल गए। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय और एकाउंट विभाग में आग पहुंच जाती और बड़ा नुकसान होता। आग की सूचना पर डीआरएम उदय सिंह मीना, सीनियर आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज सहित अन्य मंडलीय अधिकारी भी पहुंच गए।

घटना के संबंध में चीफ फायर ऑफिसर पीडीडीयू नगर कुमार रमा शंकर तिवारी ने बताया कि सुबह आरपीएफ कंट्रोल रूम से साढ़े पांच बजे सूचना प्राप्त हुई कि डीआरएम बिल्डिंग में आग लगी है। सूचना पर मेरे नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। डीआरएम कार्यालय में बीच में रिटायर्ड रेल कर्मियों का एक तीन शेड से बना रूम है। उसी कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। कमरे में रखा सारा सामान जल गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!