Chandauli News: सपा ने पीड़िता मनसा देवी को पार्टी फंड से एक लाख रुपये की मदद, कथनी-करनी में अंतर न होने का सपा नेताओं ने किया दावा.

Story By: फरीद अहमद, कमालपुर।
चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका द्वारा की गई पहल के बाद, पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने पीड़िता मनसा देवी को एक लाख रुपये की मदद देने का निर्णय लिया। यह मदद एक दुखद घटना के बाद दी गई । जिसमें सैयदराजा विधानसभा के करजरा गांव में भूमि विवाद के चलते ऑटो चालक अजय प्रजापति की दबंगों द्वारा हत्या कर दी गई थी।

पीड़िता ने इस मामले में समाजवादी पार्टी से मदद की अपील की थी। घटना के बाद पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव और प्रवक्ता मनोज सिंह काका रविवार को मनसा देवी के घर पहुंचे और उन्हें पार्टी फंड से एक लाख रुपये का चेक सौंपा।

इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। पार्टी जो कहती है, वह करती है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता को पहले ही व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपये की मदद दी जा चुकी है। वहीं, विधायक प्रभुनारायण यादव ने इस मौके पर कहा कि इस दुखद घटना के जिम्मेदारों को किसी भी हाल में सजा मिलेगी।

प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने भी आश्वासन दिया कि पार्टी हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और न्याय के लिए संघर्ष करेगी। इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत यादव, पूर्व ग्राम प्रधान दयाराम यादव, विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव, ग्राम प्रधान जगमेंद्र सिंह यादव, शंभु प्रजापति, सीताराम प्रजापति, अवधेश प्रजापति, मैनेजर गोंड, गुरुदयाल यादव, बचाऊ प्रजापति समेत अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।