Chandauli News: सातवीं गंगा आरती प्रशिक्षण के लिए गंगा सेवा समिति के बटुक हरिद्वार रवाना.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। प्रशासन द्वारा नमामि गंगे के देखरेख में ऋषिकेश हरिद्वार में 14 दिसम्बर से शुरू होने वाले गंगा आरती में बटुकों का चयन हुआ है। जिसमें बलुआ गंगा सेवा समिति के पांच बटुकों को समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने तिलक लगाकर रवाना किया। सातवीं गंगा आरती प्रशिक्षण कार्यशाला 14 से 18 दिसंबर 2024 तक ऋषिकेश हरिद्वार में नमामि गंगे के द्वारा हो रही है। जिसमें संपूर्ण उत्तर प्रदेश से 30 लोगों का चयन हुआ है। जिसमें बलुआ से गंगा सेवा समिति के पांच बटुकों का चयन हुआ है।

जिसमें क्रमश: अंकित जायसवाल, अजय साहनी, रोहित निषाद, विष्णु कुमार और राजेश निषाद हैं। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने सभी पांच बटुकों का चंदन से तिलक लगाकर ऋषिकेश हरिद्वार के लिए “हर हर गंगे” के जय घोष से रवाना किया। इस दौरान अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि यह गर्व की बात है कि जनपद के बलुआ से प्रशासन द्वारा पांच बटुकों का चयन हुआ है। जो मां गंगा के भव्य आरती, गंगा निर्मलीकरण, कैसे मां गंगा को स्वच्छ रखें आदि सीखकर आएंगे। उस दौरान उपस्थित क्रमण अंकित जायसवाल जी, जुगन्नु पासवान जी उपस्थित रहे।