Sonbhadra News: धान की थ्रेसिंग करते समय अचानक लगी आग, लगभग डेढ़ सौ कुंतल धान जलकर खाख.

Story By: उमेश कुमार सिंह, कोन।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोरवा निवासी किसान सम्पूर्णानंद गुप्ता के खलिहान में शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे धान की थ्रेसिंग करते समय अचानक आग लगने से देखते ही देखते खलिहान में रखा लगभग दस बिघा धान जलकर खाख हो गया। धान की बोझा में धुआं देख थ्रेसिंग कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। किसानों ने आनन-फानन में आग बुझाने के लिए समरसेबल से पाइप लगाने की व्यवस्था में जुटे रहे कि तब-तक आग विकराल रूप धारण कर लिया व देखते ही देखते खलिहान में रखा सारा धान जलकर खाख हो गई। हालांकि 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर ज़रूर पहुंची, जब तक आग बुझाई जाती तब तक 75 फीसदी धान राख हो गई थी। पीड़ित किसान सम्पूर्णानंद गुप्ता व प्रतीक गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को धान की थ्रेसिंग ज्यों ही शुरू हुआ कि अचानक धान बोझा में आग लग गई, धुआं देखते ही ग्रामीणों की सहयोग से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया। इस तरह देखते ही देखते खलिहान में रखा लगभग दस बीघा का धान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों समेत किसान ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए तत्काल मुआवजा दिलाने समेत कोन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी की ठहराव की मांग किया है। घटना की सूचना तत्काल चोपन फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन कोन से काफी दूरी पर चोपन होने की वजह से और तेलगुडवा मार्ग गढ्ढायुक्त होने के कारण सूचना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। किसानों का मानना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कोन में होती तो शायद इतना बढ़ा नुकसान नहीं होता और आधे से अधिक धान को बचा लिया जाता। ग्रामीणों ने आग लगने का कारण थ्रेसिंरिग से निकली चिंगारी माना जा रहा है। किसानों ने मुआवजा की मांग के साथ एक गाड़ी कोन में ठहराव की मांग किया है।