Chandauli News: आनंद विहार सियालदह एक्सप्रेस में कानपूर के यात्री के छूटे ट्राली बैग को आरपीएफ ने ढूढ़कर लौटाया.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। आनंद विहार से सियालदह जा रही 12330 डाउन संपर्क क्रांति ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का ट्राली बैग छूट गया। सूचना पर आरपीएफ ने ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पहुंचने पर उसे बरामद किया। यात्री के पहुंचने पर आवश्यक कार्रवाई के बाद ट्रॉली बैग सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से प्राप्त रेल मदद से आरपीएफ पोस्ट डीडीयू को सूचना मिली कि सम्पर्क क्रांति ट्रेन में सफर कर रहे अनूप सिंह का बैग एस वन के बर्थ संख्या 48 पर छूट गया है। सूचना पर निरीक्षक अश्वनी कुमार ने साथी स्टाफ द्वारा कोच संख्या एस1 बर्थ संख्या 48 को अटेंड किया गया।
जहां खोजबीन व पूछताछ के उपरांत मौके से शिकायतकर्ता के बताए अनुसार एक ट्रॉली बैग बरामद कर उसकी पहचान कराकर ट्रॉली बैग को आरपीएफ पोस्ट पर ले जाकर सुरक्षित रखा गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता यात्री अनूप सिंह राजपूत, उम्र 30 वर्ष, पुत्र अनिल कुमार राजपूत, निवासी कल्याणपुर कानपुर, थाना कल्याणपुर, जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश, डीडीयू पोस्ट पर गुरुवार की रात आठ बजे आए और ट्रॉली बैग को चेक किए और सभी सामान सुरक्षित पाए। जिनके द्वारा अपना पहचान सुनिश्चित करने के बाद विश्वास होने पर उक्त ट्रॉली बैग को सहायक उप निरीक्षक प्रभु नाथ राय के द्वारा सही सलामत रेल यात्री को सुपुर्द किया गया।