Chandauli News: मुग़लसराय बाजार में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण पर जल्द गरजेगा बुलडोजर, डीएम ने नियुक्त किया मजिस्ट्रेट.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जनपद में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण मार्गों के संबंध में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस दौरान चंदौली-सकलडीहा-सैदपुर मार्ग, मुगलसराय-भूपौली-चहनियां मार्ग, वाराणसी चंदौली मोहनसराय पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग एवं हिन्गुतर नादी रामगढ़ गुरेरा मार्ग के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्य की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मोहनसराय पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग की प्रगति के बारे में पूछताछ की।
अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार ने बताया कि इस मार्ग में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। दुलहीपुर, हरिशंकर मोड़, मुगलसराय बाजार आदि कुछ जगहों पर विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर का विस्थापन, पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य भी किया जाना है। जिसमें कुछ अवरोध आ रहा है, साथ ही सुभाष पार्क से रेलवे ओवरब्रिज तक एवं गंजी प्रसाद तिराहे से चकिया मोड तक के मार्ग में अतिक्रमण एवं जाम की वजह से कार्य अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम/अधिशाषी अधिकारी अविनाश कुमार को स्पेशल मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी से समन्वय बना कर सभी समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने सब्जी मंडी के लिए नजदीक ही उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट कराने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने पड़ाव रामनगर मार्ग के निर्माण में हो रहे धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमें तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुगलसराय-भूपौली, सकलडीहा-सैदपुर मार्ग की समीक्षा के दौरान वन निगम के अधिकारियों को अनावश्यक वृक्ष न काटे जाने का निर्देश देते हुए काटे गए वृक्षों के दस गुना वृक्ष लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि डिवाइडर पर बेतरतीब पौधे न लगाए जाएं, अपितु चयनित और सुव्यवस्थित तरीके से पौधरोपण किया जाए जिससे कि मार्ग की शोभा बढ़ सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जहां-जहां भी सड़कें बनाई जा रही हैं। सभी जगह पर वृक्षों का पौधरोपण, धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग में अपेक्षित भूमि चयन, विद्युत पोल/ट्रांसफार्मर का विस्थापन, पेयजल पाइपलाइन की शिफ्टिंग, भूमि विवाद, अंश निर्धारण, मूल्यांकन एवं भूमि अधिग्रहण की कार्यवाई पूरी तरह से नियमानुसार हो एवं इस क्रम में प्रभावित लोगों/स्थानीय निवासियों से वार्ता/संवाद अवश्य स्थापित किया जाए। जिलाधिकारी ने अनाउंसमेंट आदि की कार्यवाई की वीडियोग्राफी कराने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही कहा कि सभी कार्यों में समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्र, उप जिलाधिकारी मुगलसराय आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं विद्युत विभाग/वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।