Chandauli News: बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम के निर्देश पर सरकारी और निजी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। दिसम्बर माह के अंत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण 1 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई थी। हालांकि, बीच में कुछ दिन धूप निकली, इससे उम्मीद जताई जा रही थी कि अब स्कूल खुलेंगे, लेकिन 2 दिन पूर्व हुई बारिश के कारण ठंड एक बार बढ़ गई है और सर्द हवाओं के कारण गलन भी बढ़ गई है। जिसको देखते हुए एक बार फिर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए 2 दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
यह छुट्टी 15 जनवरी और 16 जनवरी के लिए लागू रहेगी। अगर मौसम में परिवर्तन होगा, तो फिर आगे इस पर विचार किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बढ़ती ठंड को देखते हुए 15 और 16 जनवरी को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सरकारी विद्यालय और सभी प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जा रहा है। हालांकि, सरकारी विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षक उपस्थित रहेंगे।