Chandauli News: मेडिकल स्टोर संचालक के दुकान से हजारों की चोरी, 19 दिसंबर से बंद थी दुकान.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने एक मेडिकल स्टोर की दुकान में पीछे के रास्ते घुसकर नगदी सहित हजारों का सामान लेकर चंपत हो गए। आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक की ओर से बीते 19 दिसम्बर को सूई लगाने से गांव के एक युवक की मौत हो गई थी तभी से दुकान बंद थी। सोमवार को चाबी मिलने पर मंगलवार को सुबह ताला खोलकर दुकान की हालत देख वह हैरान हो गया। सूचना पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दिघवट गांव के तिवारी राय की बहरवानी गांव के बाहर सड़क पर सदगुरु नाम से दवाखाना की दुकान है। आरोप है कि बीते 19 दिसम्बर को बहरवानी (मड़ियवा) गांव निवासी 47 वर्षीय परमहंस चौहान को मेडिकल स्टोर संचालक की ओर से सूई लगाने पर हालत बिगड़ गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद से दुकान बंद थी। सोमवार को चाबी मिलने पर मंगलवार को तिवारी राय दवाखाना खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। चोरों ने पीछे की दीवार फाड़कर घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद अंदर का दरवाजा तोड़कर कमरे को खंगाल डाला।
क्लीनिक संचालक ने बताया कि चोरों ने सोलर पैनल और बैटरी, इन्वर्टर, फ्रीज, 50 हजार की दवा, लैपटॉप के साथ ही गुल्लक में रखे 70 हजार और कैश काउंटर में रखे 20 हजार नगदी लेकर चंपत हो गए। चोरी की घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच कर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।