Chandauli News: पुलिस ने गायब नाबालिग को किया बरामद, दो महिलाओं के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब नाबालिग बालिका को पुलिस ने गुरुवार को शहाबगंज कस्बा से बरामद कर लिया। बालिका को गायब करने के मामले में आरोपी एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को जेल भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार नाबालिग के मौसा ने 31 जनवरी को शहाबगंज पुलिस को लिखित तहरीर दिया कि मेरे साढ़ू के नाबालिग लड़की को कुछ लोग बहला-फुसलाकर भगा ले गए है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। जांच के दौरान नाबालिग को भगाने के मामले में गांव की ही एक महिला के शामिल होने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी महिला जाल में फंस गई। इस बीच अपने साथियों के साथ महिला नाबालिग को लेकर भागने की फिराक में थी। इस बीच पहले से महिला का पीछा कर रही पुलिस टीम ने गुरुवार को शहाबगंज कस्बा के बस स्टैंड से आरोपी महिला और उसके एक महिला और एक पुरुष साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाबालिग बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 137, 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में शहाबगंज थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि लड़की के माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं। बालिका अपने मौसा के साथ रहती है। बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।