Chandauli News: बीए की छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार को दोपहर में अपने घर में लगे पंखे के सहारे फंदा लगाकर बीए की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। हादसे के समय घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। आस-पड़ोस के लोगों ने युवती को सीएचसी सकलडीहा लाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

धरहरा गांव निवासी बिजेंद्र विश्वकर्मा की पुत्री 23 वर्षीय आराधना विश्वकर्मा बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर में लगे पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटक गई। हादसे के समय परिवार का कोई सदस्य नहीं था। आस-पड़ोस का कोई जब मृतक के घर गया तब घटना की जानकारी हुई। पड़ोस के लोगों ने युवती को सकलडीहा सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि फांसी लगाने की बात परिजन कह रहे हैं। हालांकि मौत कैसे और किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है।