Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर डॉग स्क्वाड के साथ चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार को आरपीएफ एवं जीआरपी ने डॉग स्क्वाड के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों से सुरक्षित ढंग से यात्रा करने का आह्वान किया गया। होली की पूर्व संध्या पर ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रही। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षित सवार कराने में पसीना बहाना पड़ रहा था।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम डॉग स्क्वाड के साथ यात्रियों को ट्रेनों में सुरक्षित चढ़ने-उतरने में मदद करते हुए उन्हें गंतव्य के लिए प्रस्थान कराया। यही नहीं, संदिग्ध यात्रियों की जांच-पड़ताल की गई।

वहीं यात्रियों को अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने का सामान न लेने, ट्रेन के पायदान पर यात्रा न करने और स्टेशन पर अथवा ट्रेन में संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर इसकी सूचना सुरक्षा बलों को देने का आह्वान किया गया।

अभियान में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप रावत, एसआई मुकेश मीणा, रामनरेश राम, एएसआई राकेश सिंह, आरक्षी होरी प्रसाद, विजय सिंह, उपेन्द्र ओझा, रमेश पाल आदि लोग शामिल रहे।