Sonbhadra News: होली की खुशीयां मात्म में बदली, सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गईं। घटना में बाइक सवार किशोर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फ़ानन में एम्बुलेंस की सहायता से म्योरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने 25 वर्षीय नीरज पुत्र लालबाबू निवासी सरना थाना रघुनाथपुर जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि बभनी थाना क्षेत्र के नधीरा गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर प्रिंस पुत्र रामलल्लू नधीरा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस बाइक से अपने रिश्तेदार नीरज के साथ म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुस्महा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी अचानक रासपहरी गांव में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया। जहां डा० अंकित राज ने प्रारंभिक जांच के बाद नीरज (25) को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल किशोर को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। वहीं युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और होली पर्व की खुशियां मातम में बदल गई।