Chandauli News: दो अंतर्जनपदीय गौ तस्कर गिरफ्तार, पिकअप से पुलिस ने 09 गौवंश कराया मुक्त.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव के पास से बुधवार की सुबह बलुआ पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय गौ तस्कर को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया । दो पिकअप पर लदे 09 गौ वंश को मुक्त कराया। वही तस्करो के पास से लोहे का चापड़ बरामद किया । बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि अखिलेश यादव उर्फ राजू पुत्र जयनाथ यादव निवासी चिटको थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर व दिवाकर कन्नौजिया पुत्र स्व बाबूनाथ कन्नौजिया निवासी सिस्टी थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी ये अंतर्जनपदीय गौ तस्कर है ।
पूछताछ में दोनो तस्करो ने बताया कि हम लोग दो पिकअप से पशुओं को लादकर पश्चिम बंगाल राज्य में ले जाकर वध हेतु अच्छे दामों पर बेचते है । बलुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो अंतर्जनपदीय गौ तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । वही वाहन स्वामियों पर भी कार्यवाही किया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ अशोक कुमार मिश्रा, एसआई शैलेश यादव, चौकी प्रभारी कैलावर अनिल यादव, एसआई रामबिहारी सिंह, हेड कांस्टेबल हरेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल रोहित यादव, रामजी पाण्डेय मौजूद थे ।