Chandauli News: बलुआ पुलिस ने पांच गोवंश तस्करो को किया गिरफ्तार, दो मैजिक वाहन से तीन गोवंश कराया मुक्त.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ पुलिस ने बलुआ तिराहा के पास से शनिवार को 2 अदद मौजिक वाहन में क्रूरता पूर्वक बांधे 3 राशि गोवंश को बरामद कर मौके से पांच अभियुक्तों गिरफ्तार किया । बलुआ पुलिस ने बताया कि मंगल गौंड उर्फ मीनू सलामतपुर (बिसापुर), परवेश खरवार बंशीपुर, हरिकिशुन गुप्ता बंशीपुर, गोविन्द विश्वकर्मा सर्वानन्दपुर, रविरंजन मिश्रा बंशीपुर थाना बलुआ को पशु क्रूरता आर्म्स एक्ट के तहत आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया। ये सभी गोवंशो को एकत्र कर ग्राम मोहाय से लादवाकर कल्याणपुर मंडी बिहार ले जाकर वध हेतु अच्छे दामों पर बेचते हैं। जिससे उनकी अच्छी खासी आमदनी होती है। जिसके पैसों से अपना विलासितापूर्ण जीवन व्यातीत करतें हैं। पुलिस ने दो मैजिक गाड़ी, दो गाय एक बछड़ा, एक चापड, पाच मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम बलुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, उनिअभिषेक शुक्ला, कॉन्स्टेबल रवि कुमार गौतम, कॉन्स्टेबल सुभाषचन्द्र शामिल रहे।