Sonbhadra News: 32 मवेशियों के साथ 2 पशु तस्कर गिरफ्तार, कन्टेनर में भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे कानपुर.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई। जो 32 मवेशियों को झारखंड से कन्टेनर में भरकर तस्करी के लिए कानपुर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर की घेराबंदी करते हुए पुलिस ने रोका और 32 मवेशियों के साथ दो पशु तस्कर को पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्करों को पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। बता दे कि कोन पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड के पशु तस्कर कोन थाना क्षेत्र से होते हुए तस्करी कर कानपुर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोन पुलिस ने मझिगंवा गांव में घेराबंदी की और कंटेनर को रोककर तलाशी ली।
इस दौरान कंटेनर में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो शिबू पुत्र रईस अहमद, निवासी ग्राम असदुल्लाहपुर रुही,थाना पोखराज, जिला कौशाम्बी, साहिल पुत्र मोनू निवासी भरवारी नई बाजार, थाना पोखराज, कौशाम्बी बताया। पुलिस ने कंटेनर से कुल 32 मवेशी बरामद किए।
इन मवेशियों को वाहन में ठूस ठूस का भरा गया था और उनके लिए किसी भी तरह का चारा व पानी की व्यवस्था नहीं कि गई थी। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की है और मवेशियों को पशु पालकों में वितरण कर दिया गया है।