Sonbhadra News: बाइक के धक्के से अधेड़ महिला की मौत, दो घायल.

Story By: संगम पांडेय, रामपुर।
सोनभद्र।
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलथम गांव के पास लगभग 5:00 बजे शाम एक बाइक सवार ने घर के सामने बात कर रही महिलाओं को धक्का मार दिया। जिससे 53 वर्षीय फुलवंती पत्नी दशमी जायसवाल के सिर में गंभीर चोट आई। वही 31 वर्षीय सीमा पत्नी जमुना जायसवाल तथा 7 वर्षीय जमुना पुत्री पुष्पा निवासी सिलथम को भी चोट आई। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और बाइक सवार को पकड़ लिया।

तत्काल एंबुलेंस को सूचना देकर एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा लाया गया। जहां चिकित्सक ने फुलवंती को मृत घोषित कर दिया। वही सीमा व पुष्पा का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी। सूचना पर रामपुर बरकोनिया इंस्पेक्टर मनोज कुमार मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।