Chandauli News: पुलिस के छापेमारी के दौरान शराब बना रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जरहर गांव में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। नौगढ़ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जरहर गांव में एक व्यक्ति कच्चे मकान के अंदर कच्ची शराब बनाकर विभिन्न गांवों में सप्लाई करता है। मुखबिर की सूचना पर चकरघट्टा थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी की।
मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव के आखिरी छोर पर एक कच्चे मकान पर पुलिस पहुंची। कच्चे मकान के अंदर मौजूद आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। कच्चे मकान के अंदर चार गैलन में भरकर रखी 40 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद कर ली गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामजन्म यादव निवासी जरहर थाना चकरघट्टा बताया।
आरोपी ने बताया कि वह कच्ची शराब बनाकर विभिन्न गांवों में बेचता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि इस क्षेत्र मे देशी अंग्रेजी की लाईसेन्सी दुकान न होने के कारण देशी शराब की मांग रहती है। जिसके कारण वह महुआ से कच्ची देशी शराब बनाकर उसे अच्छे दामों मे बेचकर मुनाफा कमाता है।चकरघटा पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।