उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर की बडेर में फांसी लगाकर की आत्महत्या.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर की बडेर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिफनी (22) पत्नी वीरेंद्र गौड़ के आत्महत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गईं है। घटना की बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

लेकिन मामला संदिग्ध है और इसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। साथ ही मायके को सूचना दे दी गईं।