Chandauli News: प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, यात्रियों को संभालने में जुटी जीआरपी और आरपीएफ की टीम.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने और स्नान के बाद वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ डीडीयू रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। श्रद्धालु यात्रियों को सुरक्षित ढंग से ट्रेन पर चढ़ाने में आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही रेल प्रशासन को भीषण ठंड में भी पसीने बहाने पड़ रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए पूरा प्रशासन ही उमड़ पड़ा। रात में डीआरएम राजेश गुप्ता के नेतृत्व में मंडल स्तरीय अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को देखा।

प्रयागराज महाकुंभ में 13 और 14 को अमृत स्नान रहा। अमृत स्नान के लिए 13 को डीडीयू स्टेशन से कम यात्री गए। मकरसंक्रांति पर महाकुंभ स्नान के लिए सोमवार की रात स्नानार्थियों का हुजूम रेलवे स्टेशन पर उमड़ा। स्थिति यह रही कि प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं रही।

ऐसे में आधी रात के वक्त मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता, एडीआरएम दिलीप कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन, आरपीएफ जेथिन बी राज ने पहुंचकर व्यवस्था को संभाला। वहीं मंगलवार की दोपहर में डाउन की ट्रेन में स्नान के बाद वापस लौटने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ऐसे में स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक कुमार, अक्षय कुमार, राजेश कुमार की टीम ने व्यवस्था को संभाला। वहीं आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने बुजुर्ग महिलाओं को ट्रेन से उतारने व चढ़ाने के कार्य में जुटी।