उत्तर प्रदेशगाजीपुरचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यवायरल न्यूज़वाराणसी

Chandauli Video: गंगा पर बने पुल के नीचे अजगरों ने बनाया अपना बसेरा, ग्रामीणों में दहशत.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क। 

चंदौली। जनपद में एक ऐसी जगह है जो अजगर के परिवार का बसेरा बनता जा रहा है। अजगरों का रेन बसेरा चर्चा का विषय बना हुआ है। अजगरों के अचानक निकलकर टहलने को देखकर ग्रामीण डरे और सहमे नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा में गंगा पर बने पक्का पुल के नीचे लगे पत्थरों में अजगरों ने अपना बसेरा बना लिया है। यहाँ पर अक्सर ग्रामीणों को अजगर टहलते हुए नजर आ रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों में दहशत और चिंता बनी हुई है।

अजगरों के समय-समय पर पत्थरों से बाहर निकलकर टहलने से लापरवाही है और उन्हें अपने छोटे-छोटे मवेशियों की चिंता सताने लगी है। तीरगांव के किसान रोरी यादव ने बताया कि हमारे गाय, बकरी, भैंस अक्सर घास चरने के लिए इस इलाके में आते हैं, जहाँ अजगर अपना घर बना कर बैठे हैं। इस कारण किसानों को अपने जानवरों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

वहीं, चहनिया रेंज के वन दरोगा फिरोज गांधी ने बताया कि गंगा के तराई इलाके में मिट्टी के टीलों में अजगर अपना घर बनाकर रहते हैं। तराई के इलाके में जानवर और पक्षी आते हैं, जिसे खाकर अजगर अपना पेट भरते हैं। ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि अजगर को पकड़ कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!