Sonbhadra News: सीएम का संभावित दौरा, खेल महाकुंभ के समापन समारोह में शामिल होंगे योगी.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
खेलेगा सदर तो बढ़ेगा सदर इसके तहत खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। सदर विधायक क्षेत्र में ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक विभिन्न खेलों का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर से शुरू होकर कल यानी गुरुवार को इसका समापन समारोह है। इस समापन समारोह में सुबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की पूरी संभावना है।

जिसको लेकर बुधवार को डायट परिसर में डीएम बद्रीनाथ सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समरोह स्थल का औचक निरीक्षण किया और सभी चीजों को बारीकियां से जाना। वही डीएम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए एसपी अशोक कुमार मीणा भी डाइट परिसर में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मीटिंग लिया और सभी को गाइडलाइन जारी किया। बुधवार की देर शाम तक डीएम एसपी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ डायट परिसर में डटे रहे। सीएम योगी के संभावित दौरे से जिले की जनता में भी उत्साह देखने को मिल रही है।

सदर विधायक भूपेश चौबे ने सीएम के संभावित दौरे के बारे में बताया कि जो सदर विधायक क्षेत्र के खेल महोत्सव चल रहा है वह पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रेरणा से विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है जिसका गुरुवार को समापन समारोह है। खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रकार के खेल कबड्डी खो खो वॉलीबॉल हैमर दृष्टिबाधित और बच्चे के लिए चित्रकला और अन्य प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया है।

ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम स्तर से खेल आयोजित हो रहा है। गुरुवार को समापन समारोह है, समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे और विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे और खेल भावना को पूरे सोनभद्र से लेकर सिद्धार्थनगर तक गाजीपुर से गाजियाबाद तक बलिया से लेकर बरेली तक उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ कल आ रहे हैं। लगभग 11:00 बजे आने की उम्मीद है।