Sonbhadra News: पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की बैठक संपन्न, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा.

Story By-: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक के समीप पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में कलमकारों से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही संगठन की जिम्मेदारी एवं विस्तार पर भी चर्चा की गई।

बैठक के बीच पदाधिकारियों द्वारा कई नए सुझाव भी रखे गए, जिस पर आपसी सहमति बनी और संगठन आने वाले समय में उसको अमल में लाएगा। वर्तमान परिवेश में समाज के सजग प्रहरी के तौर पर कलमकार की जिम्मेदारी और उनके दायरे को लेकर प्रकाश डाला गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता के अलावा, संरक्षक विधु शेखर मिश्रा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, अनुज जायसवाल, महासचिव अनूप श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा, विधि सलाहकार संजय पांडेय, कोषाध्यक्ष विशाल टंडन के अलावा जिला कार्यकारिणी सदस्य ज्ञान प्रकाश चौबे, राजन चौबे, कृपा शंकर पांडेय, कामेश्वर विश्वकर्मा, कन्हैया कुमार, राजेंद्र त्यागी व विकाश कुमार हलचल मौजूद रहे।