Sonbhadra News: जनपद दौरे पर आ रहे हैं सीएम योगी , जानिए सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का जनपद दौरान तय हो गया। सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम को लेकर जारी प्रोटोकॉल के अनुसार कल दोपहर 01:35 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद कार द्वारा सड़क मार्ग से डायट परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वह विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में शामिल होंगे। वहीं, दोपहर 2:45 बजे सीएम योगी पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां दोपहर 2:50 से 3:10 बजे तक पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद 3:15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम के दौरे से जिले के अधिकारी उनके आगमन की तैयारी में युद्धस्तर से जुटे हुए हैं। शाम को आगमन को लेकर सूचना से जिलाधिकारी और एसपी समेत जिले के अधिकारी डायट परिसर स्थित समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे और मौजूद लोगों को हिदायत देते नजर आए। सुरक्षा को लेकर भी सोनभद्र पुलिस चारों तरफ मुस्तैद दिखी। शाम से ही नगर पालिका के कर्मचारी पुलिस लाइन से डायट परिसर के रास्ते साफ-सफाई करते दिखे।