Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का मिला शव, रामपाल साकेत के रूप में हुई पहचान.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ारी गांव के समीप कुड़वा नाले पर शुक्रवार की अल सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची जुगैल पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ 45 वर्षीय रामपाल साकेत झांसी का रहने वाला था और वो पिछले एक महीने से लमसरई मध्यप्रदेश अपने ससुराल में आया हुआ था।

मृतक रामपाल की पत्नी अपने मायके लमसरई में ही रहती है।
मृतक के साले आदित्य ने बताया कि हमारी बहन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती है और यहीं पर रहती है। मृतक रामपाल एक माह पहले से अपने ससुराल में रह रहा था। जिनका शव शुक्रवार की सुबह मिला कुड़ारी ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी।