Sonbhadra News: दो वार्डो की मतगणना दोबारा कराये जाने को लेकर अधिसूचना जारी.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा नगर पंचायत के दो वार्डो की मतगणना दोबारा कराये जाने को लेकर चर्चाओ का बाज़ार गर्म है। बता दे कि चुनाव में हारे हुए प्रत्याशीयों की तरफ से दोबारा मतगणना को लेकर गुहार लगाई गईं थी। जिसपर विशेष न्यायाधीश एसएसी- एसटी एक्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोबारा मतगणना का आदेश दिया है। जिसके बाद ओबरा नगर पंचायत के वार्ड एक और वार्ड नौ की फिर से मतगणना कराये जाने को लेकर अधिसूचना जारी की गईं। 20 फरवरी को एडीएम न्यायिक के कक्ष में सुबह 11 बजे से मतगणना होगी। मतगणना के रिटर्निंग ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर सुरेश राय, रिटर्निंग कर्मचारी बीडीओ रॉबर्ट्सगंज उत्कर्ष सक्सेना, कोषागार के लेखाकार रामवृक्ष और ललित दुबे को नियुक्त किया गया है। जिनकी देखरेख में मतगणना पूरी की जाएगी। बता दे कि वार्ड एक व वार्ड नौ में एक और दो मतों से जीत का अंतराल रहा था।