Sonbhadra News: अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस।

Story By: कन्हैया लाल यादव, सुकृत।
सोनभद्र।
सदर कोतवाली अंतर्गत सुकृत चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गईं है। देखने से मृत युवक की उम्र का अंदाजा 29 वर्ष के लगभग लगाईं जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शव देसूर के पेड़ से लटकता हुआ देखा गया था जिसके बाद स्थानीय पुलिस को शव की जानकारी दी गईं।

पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों में पहले से दर्ज गुमशुदगी की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने लोगों से भी शव की पहचान करने में मदद देने की बात कही है। अगर किसी को भी कोई जानकरी मिले तो तत्काल सुकृत चौकी पुलिस को सूचित करें। सुकृत चौकी पुलिस ने बताया कि शव की पहचान करने के लिए हम हर संभव प्रयास की जा रही हैं।

हमने आसपास के थानों में गुमशुदगी की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही शव की पहचान की जाएगी।