Sonbhadra News: कुंभ स्नान के दौरान परिवार से बिछड़ी झारखंड की युवती, पुलिस ने परिवार से मिलाया.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चार राज्यों की सीमा से जुड़े सोनभद्र में मानवीय सवेंदना का परिचय आपको हर कदम पर मिल जाती है। कुछ ऐसा ही पिछले एक महीनो से उदाहरण देखने को मिल रहा। ज़ब महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धांलु चोपन थाना क्षेत्र स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पर दर्शन करने के दौरान अपनो से बिछड़ जा रहे है। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से बिछड़े अपनों से मिल जा रहे है। शनिवार को भी डाला महाकुंभ में परिजनों से भटक कर आई युवती को पुलिस ने परिजनों से मिलाकर मानवीय संवेदना का परिचय दिया है। पुलिस को सूचना मिली की अकेली युवती डाला वैष्णो मंदिर के समीप भटक रही है। सूचना पर पहुंचे डाला पुलिस चौकी के कांस्टेबल मनोज कुमार व कांस्टेबल हरि द्वारा युवती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम करिश्मा पुत्री सुदामा निवासी थाना बाघमारा जनपद धनबाद, झारखंड बताया। उसने बताया कि कुंभ स्नान करके अपने परिजनों से भटक गई। जिसके बाद वह भटकते-भटकते डाला वैष्णो मंदिर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने उसे स्थानीय पुलिस चौकी लाकर भोजन कंबल व आवश्यक चीज़ों की व्यवस्था की और परिजनो से संपर्क कर उसे अपने परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों द्वारा गुमशुदा युवती को सकुशल पाकर पुलिस की खोया पाया अभियान की प्रशंसा की।